Jio 4G Phone Launched : Price FREE ₹0 – जिओ का 4G फ़ोन बिल्कुल फ्री

Jio 4G phone Launched

Hello Dear Friends,

आपके अपने Best E-Learning Blog CSC पर आपका स्वागत है।

रिलायंस इंडस्ट्री की 40वीं AGM (Annual General Meeting) में मुकेश अंबानी ने नया धमाका करते हुए दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन Launch कर दिया। सबसे खास बात यह है कि यह फोन सभी Users के लिए Free में उपलब्ध होगा। दूसरी सबसे खास बात कि इस फोन पर Voice Calling हमेशा Free रहेगी। रिलायंस कंपनी ने इसे “इंडिया का इंटेलीजेंट स्मार्टफोन – Intelligent Smartphone of India” नाम दिया है। यह फोन पूरी तरह भारत में बना है। मुकेश अंबानी ने फोन लॉन्च करते हुए कहा कि इस फोन के आने के बाद भारत में 12 महीने में 2G कवरेज से ज्यादा 4G कवरेज होगा।

तो दोस्तों आज इस Post में मैं आपको देने वाला हूँ इस Phone से जुड़े सभी सवालों के जवाब जैसे – इस फ़ोन में क्या-क्या खास बाते है ? क्या वास्तव में यह Free में मिलेगा ? इसको आप कब से और कहाँ से ले सकते है ? क्यों यह आपके लिए Free है ? इसमें Data Plans क्या रहने वाले है ? साथ ही और भी बहुत कुछ…… तो चलिए शुरू करते है –

JioPhone के फीचर्स

  • Alpha Numeric Keypad
  • Display – 2.4 इंच QVGA
  • Network – 4G VoLTE
  • SIM – Dual SIM Support
  • Camera – रियर में 2 मेगापिक्सल और फ्रंट में VGA
  • Internal Storage – 4 GB
  • RAM -512 MB
  • FM Radio
  • Torch Light
  • Headphone Jack
  • SD Card Slot
  • Four-Way Navigation System
  • Phone Contacts
  • Call History
  • JIO Apps

Free मिलेगा लेकिन देनी होगी 1500 रुपए की Security –

रिलायन्स का कहना है कि यह फोन पूरी तरह Free है लेकिन इसको खरीदने के लिए Users को 1500 रुपए Security के रूप में देने होंगें। Security की यह राशि आपको 36 महीने यानी 3 साल बाद Refund कर दी जाएगी। इसका मतलब है कि 3 साल बाद इस फ़ोन को जमा करवा कर आप अपने 1500 रूपये वापस ले सकते है। लेकिन आप चाहे तो 3 साल से पहले भी ये फ़ोन लौटाकर आप अपने 1500 रूपये वापस ले सकते हो।

NFC को भी करेगा Support

Secure Mobile Payment के लिए यह फोन NFC (Near Field Communication) को भी सपोर्ट करेगा। यह फीचर “Apple Pay” और “Samsung Pay” की तरह काम करेगा। यूजर्स अपने Bank Account, UPI Account और Debit/Credit Card इससे link कर पाएंगे। एक बटन दबाकर आप इससे Payment या Recharge कर सकते है।

Must Read : Youtube से पैसे कैसे कमाये जानिए -जानिए हिन्दी में

Must Read : Ransomware Virus क्या है और इससे कैसे बचें ?

Must Read : Internet की दुनिया का काला रहस्य : The Hidden Internet – Deep Web and Dark Web

Must Read : TOR ब्राउज़र क्या है और इसे Hacking के लिए क्यों प्रयोग किया जाता है?

Voice Command को भी करेगा Support

यह JioPhone आपके Voice के अनुसार भी काम करेगा। यानी कि आप बोल कर इससे किसी को Call या Message कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें खुद का Digital Assistant होगा, जो कि 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

Emergency Message

किसी भी प्रकार के खतरे या Emergency में भी यह फ़ोन बहुत काम आएगा। इसमें जैसे ही आप 5 नंबर बटन दबायेंगे यह Registered नंबर पर एक “Distress Message (संकट संदेश)” भेजेगा। जिसमें Message के साथ-साथ आपकी Location भी होगी।

Jio Plans & Packs

इस JioPhone के साथ Jio ने अपने users के लिए नए पैक पेश किए, जो रेगुलर पैक से काफी सस्ते हैं। जो 309 रूपये का धन धना धन प्लान आप अभी इस्तेमाल कर रहे हो वो इसमें 153 रुपए में ही मिलेगा। जिसमें आपको एक महीने के लिए Unlimited Data, Voice Call और SMS दिए जाएंगे। इसके अलावा भी कंपनी ने 24 और 54 रुपए के पैक पेश किए हैं। 24 रुपए वाले पैक की Validity 2 दिन और 54 रुपए वाले पैक की Validity एक हफ्ते तक रहेगी। इसमें भी Voice Call, SMS और Data फ्री रहेगा।

किसी भी टीवी से हो जाएगा Connect

सबसे बड़ी खासियत ये है कि Users JioPhone को न सिर्फ Smart TV, बल्कि किसी भी TV से connect कर पाएंगे। यहाँ तक कि यह पुराने CRT (Cathode Ray Tube) टीवी से भी कनेक्ट हो जाएगा। इसमें जिओ के JioTV और JioCinema Apps पहले से Install होंगे। इसके जरिये Users इन Apps पर मौजूद Content (Serial, Movies, Videos, etc.) को अपनी TV की बड़ी स्क्रीन पर देख पाएंगे। टीवी पर JioTV और JioCinema Apps का Content देखने के लिए Users को हर महीने 309 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा। इसके अलावा आपका जो 153 रुपए का Regular Monthly Plan है, उसमे हर दिन 3-4 घंटे के ही Videos देखे जा सकते है।

कब शुरू होगी बुकिंग

Jio फोन की बीटा टेस्टिंग 15 अगस्त से शुरू होगी और इसकी Pre-Booking 24 अगस्त से शुरू होगी। फोन “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर मिलेगा। सितंबर से यह फ़ोन Users को मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी हर हफ्ते 50 लाख फोन बिक्री के लिए Jio Stores में भेजेगी। दिसंबर 2017 तक यह फ़ोन उन सभी Users तक पहुँच जाएगा, जिन्होंने इसे Book किया है ।

कहाँ से करवायें Pre-Book

इसको Book करने के लिए आप 24 अगस्त से JIO की वेबसाइट Jio.com पर जाकर Register कर सकते है। इसके अलावा जियो डिजिटल स्टोर पर जाकर भी इस फीचर फोन की Pre-Booking करा सकते हैं।

इतना तो तय है कि यह 4G फीचर फोन होगा जिसमें Internet यूज तो किया जा सकेगा, लेकिन Samrtphone की तरह नहीं। फिर भी यह एक फीचर फोन से ज्यादा अच्छा होगा। इसके जरिये कंपनी गांव के उन Customers को target करना चाहती है जो फिलहाल फीचर फोन यूज कर रहे हैं या जिनके पास कोई फोन नहीं है।

तो दोस्तों ये Post थी “Reliance JIO 4G Phone Launched – Price FREE ₹0 – Plans and Availability” के बारे में हिन्दी में। इस Post में मैंने आपको Jio के नए Launch हुए JioPhone के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। मुझे Comment के माध्यम से जरूर बताईये कि आपको ये Post कैसी लगी। अगर आपका JioPhone के बारे में कोई भी सवाल हो तो आप नीचे Comment करके मुझसे पूछ सकते है। मैं जरुर उन सवालों का जवाब देने की कोशिश करूँगा और मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी। 🙂

।। Thank You ।।

उम्मीद करता हूँ दोस्तों कि आपको यह Post पसंद आई होगी। दोस्तों आप सभी से गुजारिश है कि अगर आपको यह post पसंद आये तो इसे बाकी दुसरे लोगों और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, जिससे उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी। दोस्तों आपको यह Post कैसी लगी? मुझे नीचे Comment में लिखकर जरूर बताएं ताकि मैं CSC को आपके लिए और बेहतर बना सकूँ। Dear Friends, मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपको कुछ अच्छी और सही जानकारी प्रदान करू और अगर आप यहाँ से कुछ सीख रहे हो तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि उस जानकारी को निचे दिए गए Share icons पर Click कर शेयर करे और अपने दोस्तों व सम्बन्धियों तक पहुँचाये। साथ ही मेरे Facebook Page को भी Like करे। मुझे भी आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।

Chandan Saini

दोस्तों मेरा नाम Chandan Saini है और मैं एक IT Professional और Blogger हूँ। इस website को बनाने का मेरा एकमात्र लक्ष्य यही था कि मैं उन लोगों या students की मदद कर सकू, जो internet पर बहुत कुछ सीखना और पढ़ना चाहते है या जो blog और website मे interest तो रखते है परन्तु English अच्छी ना होने के कारण ज्यादा कुछ नही कर पाते है। आपको इस website पर Technology, Social Media, SEO, Blogging, Domain and Hosting, Success Stories, Self Improvement, Online Business, Biography, Gadgets, Tech Tips, Internet, Computer, Laptops, Mobile आदि सभी प्रकार की जानकारी हिन्दी में मिलेगी।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
4 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Webs Techno
Webs Techno
7 years ago

hi
very nice post. jio phone is make digital india i like jio

thanks

webs techno
webs techno
7 years ago

hi
very nice post jio phone is make digital india i like it

thanks

Raman Channappa Nagathan
Raman Channappa Nagathan
7 years ago

Gondhal Nagar Hadapsar pune 28,See. No 19/a room no 865, natraj colony

Stormy Cooks
Stormy Cooks
6 years ago

Thanks for sharing this information..have shared this link with others keep posting such information..