Flipkart Big Diwali Sale : “Big Billion Days Sale” और “Festive Dhamaka Days Sale” के बाद दिग्गज E-Commerce कंपनी Flipkart ने अगली सेल की तैयारी कर ली है। अगर आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) की पिछली दो सेल में किसी कारणवश अपना पसंदीदा Smartphone या Discounted Products नहीं खरीद पाएं हैं तो Big Diwali Sale के जरिये कंपनी एक बार फिर आपको भारी Discount में Products खरीदने का बेहतरीन मौका दे रही है। जी हां दोस्तों, Flipkart एक बार फिर से आपके लिए Flipkart Big Diwali Sale ला रहा है, जो 1 नवंबर से शुरू होगी और 5 नवंबर 2018 तक चलेगी। त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शुरू की गयी इस Big Diwali Sale में कई Exclusive Deals भी पेश की गई हैं। जिसमे Smartphone , Laptop और अन्य सामानों पर 80 फीसदी तक छूट मिल रही है।
इस Big Diwali Sale में iPhone 7, Redmi Note 5 Pro, Poco F1, Vivo V11, Vivo V9 Pro जैसे कई Smartphone पर धमाकेदार Discount मिलेगा। इसके अलावा आप इस सेल में EMI और Cashback Offer का भी फायदा पा सकते हैं. इस बार Flipkart ने सेल के लिए एक बार फिर से SBI Credit Cards के साथ साझेदारी की है। सबसे मजेदार बात यह है कि Flipakrt की इस Sale के तहत कई Mobile, Tablet व अन्य सामान Buy Back गारंटी और Complete Protection के साथ आएंगे। आइए जानते हैं कि इस Festive Sale में किस प्रकार के Offers और Benefits आपको मिलने वाले है कौन-कौन से Products पर कितने रुपये का Discount मिल रहा है।
इन Categories पर मिल रहे Offers :
Flipkart अपनी ‘Big Diwali Sale‘ पर लगभग सभी श्रेणियों में भारी Discount दे रही है. कंपनी प्रमुखत: Mobile Tablets, Electronics Items, Fashion & Beauty Products, TV & Home Appliances and Toys पर भारी छूट दी जा रही है. इनके अलावा Home & Furniture पर भी कई Offers मिल रहे हैं.
[tie_list type=”heart”]
- Flipkart की इस सेल में Home Appliances पर 75 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
- Fashion Segment में भी ग्राहकों को 50-80 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अगर आप कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां आपको 80 फीसदी तक का Discount मिलेगा. Jeans खरीदना चाह रहे हैं, तो इस पर आपको 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
- Sports and Casual Shoes पर मिनिमम 50 प्रतिशत तक की छूट का Offer कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है।
- Bed-sheets व अन्य चीजों पर आपको 90 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
- Gaming Laptops पर आपको 30 हजार रुपये तक की छूट यहां दी जा रही है.
- Smartphone की बात करें तो इन पर भी आपको 1 हजार से लेकर 5000 रुपये की छूट दी जा रही है. साथ ही Exchange Offers भी यहां दिए जा रहे हैं.
- Kitchen Products से लेकर साज-सज्जा के सामान पर भी इस बार Flipkart 40 से 80 प्रतिशत तक की भारी छूट दे रहा है।
- Nikon जैसे Brand के कैमरों पर Rs. 15000 तक की छूट मिलेगी, जबकि JBL, Sennheiser जैसे Top Brands के Headphones पर 40 से 70 प्रतिशत का Discount मिल सकेगा।
- सेल के दौरान Mi LED TV 4 Pro (55-inch) हर दिन दोपहर 12 बजे सेल के लिए आएगा। Xiaomi के इस 4K Ultra HD TV को पिछले महीने 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। सेल में Vu 55-inch 4K Ultra-HD smart TV को Discounted Price में offer किया जाएगा। सेल के दौरान यह टीवी 43,999 रुपये में बिक्री के लिए आएगा, वैसे इसका Retail Price 57,999 रुपये है।
- इसके अलावा 1 नवंबर की रात 12 बजे से सुबह 2 बजे तक कई Exclusive Discounts उपलब्ध होंगे।
[/tie_list]
[divider style=”solid” top=”20″ bottom=”20″]
Mobiles जिन पर मिलेगा भारी Discount
Redmi Note 5 Pro
Xiaomi आज के समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला Brand है। अगर इसके Mobiles की बात की जाये तो Redmi Note 5 Pro आज कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला और सबसे अधिक Sale होने वाला स्मार्टफोन है। Flipkart Big Diwali Sale में इसका 6 GB RAM वाला वेरियंट 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि इसका मार्केट प्राइस 16,999 रुपये है। इसके अलावा इस पर 11,700 रुपये के Exchange Offer के साथ, No Cost EMI, MasterCard से First Online Payment पर 10 % का Instant Discount और Axis Bank के Buzz Credit Card पर 5 % का Extra Discount भी दिया जाएगा। इसी प्रकार Xiaomi Redmi Note 5 Pro का 3 जीबी रैम वाला वेरियंट सिर्फ 12,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसका मार्केट प्राइस 14,999 रुपये है.
Realme 2
Notch Display और 4230 mAh की बैटरी वाला Realme 2 का 6 GB RAM और 64 GB Internal Storage वाला Variant सेल में छूट के बाद 15,990 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि इसकी असल कीमत 16,990 रुपये है। इसी प्रकार इस Phone का 4 GB RAM और 64 GB Internal Storage वाला Variant सेल में छूट के बाद 10,990 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि इसकी असल कीमत 11,990 रुपये है। वहीं 8 GB RAM और 128 GB Internal Storage वाले फोन को आप यहां से 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसपर भी No Cost EMI का Option भी मिलेगा। इसके अलावा MasterCard से First Online Payment पर 10 % का Instant Discount और Axis Bank के Buzz Credit Card पर 5 % का Extra Discount भी दिया जाएगा।
Vivo V11
अगर आप Vivo का फ़ोन खरीदना चाहते है तो वो भी इस Big Diwali Sale में Discounted Price में उपलब्ध है Vivo V11 का 6GB RAM वाला Variant आपको यहाँ Discount के बाद 20,990 रुपये में मिलेगा। साथ ही आप यहाँ पर 16,000 रुपये तक का Exchange भी पा सकते हैं।
Vivo V9 Pro
इसी प्रकार Vivo का लोकप्रिय Smartphone Vivo V11 भी 2,000 रुपये के Discount के साथ आपको 15,990 रुपये में मिलेगा। इस पर भी आपके लिए No Cost EMI का Option मौजूद होगा।
iPhone 7
अगर आप iPhone खरीदने का मन बना रहे है तो iPhone 7 का 32 GB RAM वाला Variant Discount के बाद 39,900 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही आप 16,000 रुपये तक का Exchange Offer भी पा सकते हैं।
LG G7 ThinQ
Flipkart की इस Big Diwali Sale में आप LG का प्रीमियम स्मार्टफोन LG G7 ThinQ भी Discount के बाद 33,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ भी आप 16,000 रुपये तक का Exchange Offer भी पा सकते हैं।
Honor 9N
चीन की कंपनी Honor ने भारत में अपना किफायती कीमत और शानदार फीचर्स वाला Smartphone Honor 9N अभी हाल ही में Launch किया है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है . लेकिन Flipkart की इस Big Diwali Sale में इस फ़ोन को आप सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह फोन 3 GB RAM और 32 GB Internal Storage के साथ आता है
Oppo F9
Waterdrop Notch Display और Dual Rear Camera वाला Oppo F9 फ़ोन भी Discount के बाद इस Big Diwali Sale में 18,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इस फ़ोन पर 17,000 रुपये तक का Exchange Offer भी दिया जाएगा।
Lenovo A5, Lenovo K9
Lenovo ने हाल ही में भारत में अपने दो Smartphone Lenovo A5, Lenovo K9 को launch किया है, इस Big Diwali Sale में Lenovo K9 के 3 GB RAM और 32 GB Internal Storage वाले फोन की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं 2 GB RAM और 21 GB Internal Storage वाले Lenovo A5 की कीमत 5,999 रुपये है. इस Smartphone की पहली सेल 1 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी
[divider style=”solid” top=”20″ bottom=”20″]
Offers से जुड़ी खास बातें
आइए जानते हैं Flipkart पर मिल रहे सभी Offers से जुड़ी खास बातें:
Flipkart की Big Diwali Sale भले ही 1 नवंबर से शुरू होगी, लेकिन Flipkart Plus Members के लिए यह कुछ घंटे पहले से ही शुरू हो जाएगी। यानी Plus Members 31 अक्टूबर को रात 9 बजे से ही इस Big Diwali Sale में मिल रहे Offers का लाभ ले सकते है।
Flipkart ने इस बार SBI Bank के साथ Partnership है। इसमें आपको SBI Credit Card से खरीददारी करने पर न सिर्फ No Cost EMI का विकल्प दिया जा रहा है बल्कि 10% का Additional Instant Discount का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा।
Flipkart की Big Diwali Sale में Smartphone के साथ आपको “Complete Mobile Protection” का Plan भी मिल रहा है। यह एक प्रकार का Mobile Insurance जैसा है। इस Protection Plan में आपको “Accidental Screen Damage“, “Water Damage“, “Hardware या फिर Software Problem” और “Authorized Stores पर Phone Repairing” की सुविधा दे रहा है। इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए ग्राहक को बस 99 रुपये चुकाने होंगे।
Big Diwali Sale के दौरान Flipkart 90 प्रतिशत तक की Buyback Value दे रहा है। इसके अलावा साथ ही No Cost EMI की भी सुविधा मिल रही है।
Flipkart की इस Big Diwali Sale में न सिर्फ कम बजट वाले Smartphone बल्कि ऊँचे बजट वाले Premium Smartphone भी उपलब्ध होंगे। इस सेल में आपको 429 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक में Mobile Phones आराम से मिल जाएंगे।
1 नवंबर से शुरू हो रही Flipkart की इस Big Diwali Sale में हर घंटे नई Deals खुलेंगी, लेकिन बता दें कि कुछ Deals सिर्फ विशेष तौर से 1 नवंबर के लिए ही लागू होंगी।
।। Thank You ।।
उम्मीद करता हूँ दोस्तों कि आपको यह Post पसंद आई होगी। दोस्तों आप सभी से गुजारिश है कि अगर आपको यह post पसंद आये तो इसे बाकी दुसरे लोगों और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, जिससे उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी। दोस्तों आपको यह Post कैसी लगी? मुझे नीचे Comment में लिखकर जरूर बताएं ताकि मैं WTH को आपके लिए और बेहतर बना सकूँ। Dear Friends, मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपको कुछ अच्छी और सही जानकारी प्रदान करू और अगर आप यहाँ से कुछ सीख रहे हो तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि उस जानकारी को निचे दिए गए Share icons पर Click कर शेयर करे और अपने दोस्तों व सम्बन्धियों तक पहुँचाये। साथ ही मेरे Facebook Page को भी Like करे। मुझे भी आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।