Interesting and Amazing facts about facebook in Hindi – आजकल हर एक Internet User Facebook के बारे में जानता हैं कई सारे Facebook Users दिन में न जाने कितने ही घंटे Facebook पर बिताते हैं। विश्व के प्रति 13 व्यक्तियों में से 1 व्यक्ति Facebook का member है। आप भी एक Facebook Users होंगे अगर आप Facebook उपयोग करते हैं तो यह Article आपको पूरा पढना चाहिए क्योंकि आज मैं आपको Facebook के कई सारे Amazing और Interesting Facts के बारे में बताने वाला हूँ जिन्हें पढ़ कर आप हैरान हो सकते हैं, हो सकता है आपको इनमें से कई सारे Facts आपको पहले से पता हो लेकिन कई सारे ऐसे भी Facts हैं जो शायद आपको न पता हो-
Interesting and Amazing facts about Facebook –
Facebook के कई सारे Facts हैं जिन्हें हमने अलग अलग भागों में बाँटा है –
Interesting facts about facebook founder –
- जैसाकि आप सभी जानते है Facebook के मालिक मार्क जुकरबर्ग(Mark Zuckerberg) हैं लेकिन मैं आपको बता दूँ Facebook बनाने का idea भारतीय मूल के दिव्य नरेंद्र का था। नरेन्द्र ने Mark के खिलाफ इस सम्बन्ध में एक मुकदमा भी दायर किया था लेकिन 2008 में दोनों ने समझौता कर लिया।
- Facebook को 4 फ़रवरी 2004 को बनाया गया था इसे Facebook का जन्मदिन भी कह सकतें हैं।
- Facebook की दमदार सफलता के कारण मार्क जुकरबर्ग 2007 में ही अरबपति बन गए थे उस समय वे सिर्फ़ 23 वर्ष के थे।
- मार्क जुकरबर्ग ने Facebook को बनाने से पहले The Facebook नाम से एक Website बने थी।
- Facebook पर सबसे पहली तस्वीर अल पसीनो की थी।
- Facebook में Invest करने वाले पहले व्यक्ति PayPal के को-फाउंडर Peter Theil (पीटर थिएल ) थे, जिन्होंने जून 2004 में Facebook में 5 लाख डॉलर इन्वेस्ट किये थे।
- Mark Zuckerberg ने पहले Facebook के Like (लाइक) बटन का नाम Awesome (ऑसम) रखने का Decision लिया था।
- Facebook Profile पर मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचने का एक खास Shortcut भी है। अगर आप Facebook के URL के आगे 4 लिख देंगे तो आपका ब्राउजर सीधे मार्क जुकरबर्ग के पेज तक ले जाएगा और इसी प्रकार यदि आप फेसबुक के URL के आगे 5 लिखेंगे तो आप क्रिस हग्स के पेज तक पहुंच जाएंगे। क्रिस हग्स फेसबुक के Co-Founder (सह-संस्थापक) और मार्क के रूममेट हैं। जैसे https://www.facebook.com/4 तथा https://www.facebook.com/5
- मार्क जुकरबर्ग, Facebook के CEO के तौर पर सिर्फ एक डॉलर सैलरी लेते है।
- Yahoo व MTV ने एक करोड़ डॉलर में इस Website को खरीदना चाहा तो मार्क ने कहा कि, “पहले मैं सूचना आदान-प्रदान का खुला वैश्विक प्लेटफॉर्म बना लूं फिर मुनाफे के बारे में विचार करूंगा”।
- Facebook के Founder व CEO मार्क जुकरबर्ग Color Blindness की बीमारी है और मार्क जुकरबर्ग हरे और लाल रंग में अंतर नही पहचान पाते हैं। इसलिए Facebook की पूरी theme में नीले रंग का उपयोग किया गया है।
- Facebook, Twiter और The New York Times पर चीन में 2009 से ही प्रतिबन्ध है।
Amazing Number facts about Facebook –
- दुनियाँ के प्रति 13 व्यक्तियों में से 1 Facebook का सदस्य है।
- Facebook में प्रति 20 मिनट में लगभग 18,51,000 Status update किये जाते हैं।
- Facebook में प्रति 20 मिनट में लगभग 10,00,000 Likes तथा Share किये जाते हैं।
- Facebook में प्रति 20 मिनट में लगभग 14,84,000 Events पोस्ट किये जाते हैं।
- Facebook में प्रति 20 मिनट में लगभग 27,16,000 फोटो अपलोड किये जाते हैं।
- Facebook में प्रति 20 मिनट में लगभग 13,23,000 फोटो टैग किये जाते हैं।
- Facebook में प्रति 20 मिनट में लगभग 1.972 मिलियन Friend Request भेजे तथा स्वीकार किये जाते हैं।
- Facebook में प्रति 20 मिनट में लगभग 27,16,000 मेसेज भेजे जाते हैं।
- Facebook में प्रति 20 मिनट में लगभग 10.2 मिलियन कमेंट्स पोस्ट किये जाते हैं।
- Facebook के हर सदस्य के औसतन 130 फ्रेंड्स हैं।
- Facebook पर लगभग 80 मिलियन फेक अकाउंट है।
- Facebook पर करीब 35 करोड़ Active Users है जिनमे से लगभग 5.5करोड़ रोजाना अपना Status चेंज करते है।
- Facebook पर लगभग 25% Users पहले ही बैन किये जा चुके है।
- Facebook पर हर दिन लगभग 6 लाख हैकर्स अटैक होते है।
- 1 मिलियन से ज्यादा Website किसी न किसी तरह से Facebook से जुडी हुई है।
- Facebook प्रत्येक महीने के 3 करोड़ डॉलर सिर्फ इसकी Hosting पर ही खर्च करता है।
- अगर Facebook का Server किसी भी वजह से Down हो जाए मतलब काम करना बंद कर दे तो Facebook को हर मिनट में 25 हजार डॉलर का नुकसान होगा। ऐसा अब तक सिर्फ एक बार 2014 में हुआ था जब Facebook का सर्वर 19 मिनट के लिए down हुआ था और इस वजह से Facebook को $4,27,000 का नुकसान हुआ था।
Mind blowing facts about facebook –
- Smartphone Users एक दिन में करीब 14 बार Facebook को देखते है |
- 5% ब्रिटिश Facebook Users सेक्स करते समय भी Facebook का उपयोग करते है।
- Facebook पर लगभग 80 मिलियन फेक Account है और फेसबुक में सबसे ज्यादा फेक अकाउंट भारतीय बनाते हैं।
- फेसबुक से भी “Facebook Addiction Disorder” नाम की बीमारी होती है इस वक्त दुनिया में लगभग 35 करोड़ लोग FAD से ग्रसित हैं। दुनियाभर में हर उम्र के लोग Facebook addiction disorder यानी Facebook की लत से जूझ रहे हैं. इस बीमारी का संक्षिप्त नाम FAD है. शायद आपको यह जानकर हैरानी हो लेकिन Facebook का एडिक्शन एक बीमारी का रूप लेता जा रहा है.
- एक सर्वे में पता चला है की 18 से 34 वर्ष की उम्र वाले Facebook Users सुबह नींद खुलने के बाद सबसे पहला काम Facebook चेक करने का ही करते हैं।
- यदि Facebook एक देश के रूप में होता तो जनसँख्या के हिसाब से यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश होता, जिसका नंबर चीन, भारत, अमेरिका और इंडोनेशिया के बाद आता।
- अगर आप Facebook अकाउंट लाॅग इन करके Internet पर कोई और काम करते है तो भी Facebook आपकी सभी गतिविधी रिकार्ड कर रही है.
- आप अपने Status Update Box में जो भी एक बार लिख देते हो, उसके बाद चाहे आप उसे Post न भी करो तो भी वह Facebook के Server पर Save हो जाता है |
- आपने जिस डाटा को Facebook पर टाइप तो किया लेकिन उसे कभी पोस्ट नहीं किया Facebook की एक स्पेशल टीम बनाई गई है जो ऐसे डाटा को Analyze करती है जो आपने टाइप तो किया लेकिन कभी पोस्ट नहीं किया.
- 2009 में WhatsApp के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन को Facebook ने नौकरी (Job) देने से मना कर दिया था |
- दिसम्बर 2009 में Facebook ने Privacy Setting में कुछ बदलाव किये थे जिसके बाद जुकरबर्ग की एक Photo पब्लिक हो गयी थी, जिसमे वह बिना शर्ट के एक Teddy Bear (टेडी बीअर) पकडे हुए दिखाई दिए थे
- 2011 में Facebook की मदद से ही Iceland का संविधान लिखा गया था.
- अमेरिका में हर 5 में से एक शादी के टूटने की वजह कहीं ना कहीं Facebook से जुड़ी रहती है. 2011 में अमेरिका में Facebook तलाक का सबसे बड़ा कारण बनी थी.
- Facebook की प्राइवेसी सेटिंग्स के कारण हर User को Block (ब्लॉक) करने की सुविधा दी गई है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आप चाहें तो भी Facebook से मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करने की कोशिश करते भी है तो Facebook की तरफ से एक Error Message दिखाई देगा
- Facebook पेज को Users सिर्फ हिंदी, इंग्लिश या कुछ गिनी-चुनी भाषाओं में ही नहीं बल्कि अपनी सुविधा के हिसाब से 70 अलग-अलग भाषाओं में Translate कर सकते हैं.
- आपने Facebook चलाते वक़्त अब तक शायद ही कभी ध्यान दिया हो, लेकिन Facebook Globe यानि नोटिफिकेशन टैब Users की Location के हिसाब से बदलती रहती है।
- अगर आप Facebook में किसी तरह का कोई Bug (गलती) ढूंढते हैं तो Facebook आपको इनाम देती है। जी हाँ, यदि आप Facebook को हैक करने में सफल हो गए तो Facebook आपको 500 Dollar की राशि Prize के तौर पर देता है। अगर आप Facebook की किसी गलती को भी पकड़ लेते हैं तो भी आप इनाम के हकदार होंगे।
- इस समय Facebook पर करीब 3 करोड़ मृत लोगो के प्रोफाइल भी है और एक अनुमान के मुताबिक अगले 100 सालों में यह आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंचने वाला है। हाँ सबसे खास बात यह है कि यदि किसी Facebook user कि मृत्यु हो जाती है तो हम Facebook को रिपोर्ट कर उस Profile को Facebook पर एक स्मारक (Memorialized Account) का रूप दिलवा सकते है।
दोस्तों ये Post थी “Top Interesting and Amazing Facts about Facebook in Hindi – Facebook के बारे में कुछ रोचक और अनजाने तथ्य हिन्दी में “। इस Post में मैंने आपको बताया कि Facebook से जुड़े Interesting and Mind Blowing Facts कौनसे है जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो। मुझे उम्मीद है दोस्तों कि आपको इनके बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा। मुझे Comment के माध्यम से जरूर बताईये कि आपको ये Post कैसी लगी। अगर आपका इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे Comment करके मुझसे पूछ सकते है। मैं जरुर उन सवालों का जवाब देने की कोशिश करूँगा और मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी। 🙂
।। Thank You ।।
उम्मीद करता हूँ दोस्तों कि आपको यह Post पसंद आई होगी। दोस्तों आप सभी से गुजारिश है कि अगर आपको यह post पसंद आये तो इसे बाकी दुसरे लोगों और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, जिससे उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी। दोस्तों आपको यह Post कैसी लगी? मुझे नीचे Comment में लिखकर जरूर बताएं ताकि मैं CSC को आपके लिए और बेहतर बना सकूँ। Dear Friends, मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपको कुछ अच्छी और सही जानकारी प्रदान करू और अगर आप यहाँ से कुछ सीख रहे हो तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि उस जानकारी को निचे दिए गए Share icons पर Click कर शेयर करे और अपने दोस्तों व सम्बन्धियों तक पहुँचाये। साथ ही मेरे Facebook Page को भी Like करे। मुझे भी आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।