Hello Dear Friends,
मेरे पास Airtel का number है जिसका ज्यादातर use मैं सिर्फ internet का इस्तेमाल करने के लिए ही करता हूँ। पिछले कुछ दिनों से मेरे पास रोज़ाना Airtel की तरफ से एक message आ रहा है कि “Get 5GB Free Internet!!! Download MyAirtel App to know more”. Friends आपके पास भी ऐसा message आया होगा और हो सकता है आपने इस offer का लाभ लेने के लिए इसके tasks भी पुरे किये हो। इसके लिए आप लोगों ने भी Airtel का App Download किया होगा। मगर जब मैंने इस 5GB Internet का लाभ उठाना चाहा तो इसकी एक हकीकत मेरे सामने आई।
दरअसल अगर Airtel के नजरिये से देखा जाये तो उसने मुफ्त में 5 GB डेटा देकर करोड़ों की कमाई कर ली है। इस Offer के तहत Airtel कुल 5 GB Internet Data मुफ्त दे रहा है, जिसका मतलब है कि आपको 1245 रुपए (249×5) का Data मुफ्त में दिया जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि कैसे इस Offer के साथ Airtel ने कमाई की और आपके लिए इस Offer में क्या-क्या Problems हैं।
सिर्फ Night के लिए है यह Offer –
इस Offer की सबसे खास और डरावनी बात यह है कि यह offer सिर्फ night में data इस्तेमाल करने के लिए हैं। अगर आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच में Internet का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तभी Airtel के इस Offer का लाभ उठा सकते हैं। इस समय के अलावा अगर आप Internet का इस्तेमाल करते है तो आपको अलग से पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसके साथ ही इस offer का लाभ लेने के लिए और 5GB free Data पाने के लिए आपको कुल Company द्वारा दिए गए 11 tasks (काम) पुरे करने होंगें तभी आपको यह 5GB data free मिल पायेगा।
5GB free Data के लिए 7 Task करने होंगे पूरे
Airtel के इस Offer को Company ने कुल 7 tasks (कामों) में बांटा है। प्रत्येक task के साथ कुछ internet Data free दिया जायेगा।
Task 1 – MyAirtel App Install करें और 200 का Recharge करें –
आपको अपना Airtel वाले number पर 200 रुपए का Recharge करना होगा। जैसे ही आप अपने Number पर 200 रुपए का Recharge करते है, तुरन्त ही आपको 1 GB का internet data free में मिल जाएगा। Recharge किये गए 200 रुपयों को आप Calling या फिर अन्य किसी काम के लिए use कर सकते हैं। इस प्रकार से Airtel ने आपकी जेब से 200 रूपये उड़ाकर करोड़ों रूपये बटोर लिए।
Task 2 – Wink Music App Install करें –
अब और Internet Data पाने के लिए आपको Wink Music App download करके इस पर Register करना पड़ेगा और इस task के लिए आपको कुल 1400 MB का free data मिलेगा।
इस 1400 MB data में से 500 MB data का इस्तेमाल आप सिर्फ Wink Music पर गाने सुनने के लिए ही कर सकते है। इसमें आप इस बात का ध्यान रखें कि 500 MB free Data जैसे ही ख़त्म होता है आपके account से charge लगना शुरू हो जायेगा।
इसके अलावा अगर आपको Wink Music पर कोई Album Download करना हैं तो इसके लिए भी आपको Airtel 200 MB का Free Data अलग से provide कराता है। इसमें भी आपको ध्यान रखना है कि 200 MB से ज्यादा होते ही आपके account से charge लगना शुरू हो जायेगा।
इसके अलावा 200 MB Free Data आपको Wink Music App के अन्दर Eros Now Channel पर कोई भी Movie देखने के लिए मिलता है। यहाँ भी ध्यान रहे, Eros Now के अलावा किसी और दुसरे Channel पर मूवी देखने पर आपके Main Account से data charge होगा।
अब अगला 500 MB Free Data आपको Wink Music App के अन्दर हूक (Hooq) Channel पर अगर आप कोई मूवी देखने के लिए मिलेगा। यहाँ भी ध्यान रहे, Erose Now के अलावा किसी और दुसरे Channel पर मूवी देखने पर आपके Main Account से data charge होगा।
Task 3 – Wink Games App Install करें –
अब अगला 500 MB Free Data पाने के लिए आपको Wink Games App download करनी पड़ेगी। अगर आप Game खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए ये offer ठीक है। Wink Games App से आपको game download करने के लिए इस offer के तहत 500 MB का data दिया जाएगा।
Wink Games App के तहत Airtel ने 200 MB अतिरिक्त data देने का भी एक task रखा है। इसके तहत अगर आप Wink Games App में मौजूद 3000 से भी अधिक Games में से कोई भी 3 Game download करते हैं तो यह 200 MB free data आपको मिल जाएगा।
Task 4 – Airtel Wallet में 100 रुपए add करें –
अब अगला 500 MB Free Data पाने के लिए आपको अपने Airtel Wallet में 100 रुपए या उससे अधिक पैसे डालने पड़ेंगे ऐसा करते ही आपके अकाउंट में 500 MB free internet data आ जायेगा। लेकिन यहाँ भी आपको बेवकूफ बना दिया गया है क्योंकि इस data का use आप सिर्फ रात में Internet चलाने के लिए ही कर सकते हैं।
Task 5 – अपने किसी Friend का Mobile Recharge करें –
अब अगला 500 MB Free Data पाने के लिए आपको अपने किसी दोस्त का Phone Recharge कराना होगा और ऐसा करते ही आपको 500 MB का free data मिल जाएगा। यहाँ पर ऐसी कोई condition नहीं है कि आपको यह recharge कितने का कराना है।
Task 6 – यह Offer अपने Friends को Refer करें –
अब अगला 500 MB Free Data पाने के लिए आपको दोस्त को इस offer के बारे में बताना होगा और इसके लिए आपके दोस्त को भी यही सब tasks follow करनी पड़ेगी। यह एक प्रकार से Airtel की Referral scheme है जिसके तहत आपको Airtel आपको 500 MB free data देता है।
Task 7 – 100 रुपए अपने friend को Airtel Money के रूप में भेजें –
अब अगला 500 MB Free Data पाने के लिए आपको अपने दोस्त को recharge के रूप में Gift देना होगा जिसके बदले आपको 500 MB Free Data मिलेगा। इसके लिए आपको कम से कम 100 रुपए अपने किसी दोस्त को Airtel Money के रूप में भेजने होंगे।
अगर इस तरह आपको पूरे 5 GB Internet Data का लाभ लेना है तो आपको कम से कम 410 रुपए अपनी जेब से खर्च करने होंगे। इसमें 200 रुपए का आपके खुद के mobile पर Recharge, 100 रुपए का Airtel Wallet में Recharge, 100 रुपए दोस्त को Transfer और अपने कम से कम 10 रूपये का अपने दोस्त के नंबर पर recharge तो करना ही होगा। इस प्रकार इतना पैसा खर्च करके भी आपको कुछ खास नहीं मिलता है साथ अगर आपके phone में अलग से कोई internet plan नहीं है और आप अगर दिन में data use करते है तो आपको main account से पैसा खर्च करना पड़ेगा। इसके साथ ही आप Games, Music, Movies के लिए आपको काफी सारा Data Airtel की तरफ से दिया जा रहा है, लेकिन इसमें भी ध्यान रखना होगा कि free data खत्म होने से पहले songs सुनना, movie देखना या games download करना बंद कर दें।
||Thank You||
तो दोस्तों ये post थी “Airtel 5GB Free Data के बारे में पूरा सच हिन्दी में कि किस प्रकार से company ने करोड़ों की कमाई कर ली”। आपको यह Post कैसी लगी Please Comment करके मुझे बताये। आपके comments और सुझाव मेरे लिए बहुत आवश्यक तथा प्रेरणादायक होंगें। वैसे उम्मीद करता हूँ कि आपको यह Post पसंद आई होगी। दोस्तों अगर आपको यह post पसंद आये तो इसे बाकी दुसरे लोगों और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे साथ ही मेरे Facebook Page को Like करे। Dear Friends, मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपको कुछ अच्छी और सही जानकारी प्रदान करू और अगर आप यहाँ से कुछ सीख रहे हो तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि उस जानकारी को निचे दिए गए links पर Click कर शेयर करे और अपने दोस्तों तक पहुँचाये।
दोस्त आपने बहुत अच्छी जानकारी पोस्ट कि इसे मेनें भी use किया लेकिन इससे फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है रात में जगाने का और दिमाग ख़राब करने का .
hello, आपने बहुत अच्छी जानकारी शेयर कि है ,इसका मेनें भी use किया लेकिन दिमाग ख़राब करने कि कोई फायदा नहीं है ,
मुझे आपका लिखने तारीख बहुत अच्छा लगा ,
Thank You @Pradeep.
Please keep Visiting CSC
आपने बहुत अच्छी जानकारी पोस्ट कि.