Reliance Jio announced “Surprise Cashback Offer” on 25 December 2017. 10 Things about Reliance Jio “Surprise Cashback Offer” You should must know.
Reliance Jio ने Telecom Market में आने के बाद से ही Users के लिए एक से बढ़कर एक धमाकेदार Offers पेश किए हैं। Reliance Jio ने पिछले महीने Triple Cashback Offer पेश किया था. हालांकि ये Offer 25 December को समाप्त कर दिया गया लेकिन Reliance Jio ने इस बार फिर Christmas के मौके पर अपने Customers को नए साल का तोहफा देते हुए “Surprise Cashback Offer” की घोषणा की है। जो पिछले Offer से मिलता जुलता है. इस बार इस Offer के मुताबिक अगर आप 399 रुपये या उससे अधिक का Recharge (Recharge with 399 or more) कराते हैं तो आपको जियो की तरफ से 3300 रुपये का Cashback मिलेगा। Jio का यह ऑफर 26 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी 2018 तक चलेगा। लेकिन इस Offer में कई शर्तें भी हैं। आइए जानते हैं Jio के इस Cashback Offer से जुड़ी 10 बातें जो आपको जानना जरूरी है।
10 Things about Reliance Jio Cashback Offer
Reliance Jio “Surprise Cashback Offer” ke baare me jaruri baate
15 जनवरी तक है Offer ki Validity
1. Jio के इस Cashback Offer की पहली खास बात यह है कि यह 26 December, 2017 से शुरू होकर सिर्फ 15 January, 2018 तक ही Valid है। यानी की आपको इस Offer का लाभ उठाने के लिए 15 January से पहले 399 या उससे ज्यादा रुपये का Recharge कराना होगा।
2. इस Cashback Offer का लाभ आप दो तरीकों से Recharge कर उठा सकते हैं। पहला, इसके लिए आपको MyJio App से Recharge कराना होगा। MyJio App से Recharge कराने पर Reliance Jio आपको 400 रुपये का Cashback देगा जो कि 50 रुपये के आठ अलग-अलग Vouchers होंगे।
- Must Read : Google को खुद अपने बारे में नहीं पता यह बात – Confusion for Google
- Must Read : Google Launches Tez Payment App – ऐसे जीते 1000 रूपये
- Must Read : सेल्फी आती है उल्टी – How to disable Mirror Effect in Front Camera
- Must Read : ऐसे करें SMS के जरिए PAN Card को आधार से लिंक
- Must Read : How Girl try to Fraud – कैसे की एक लड़की ने ठगी की कोशिश
- Must Read : बनना चाहते हैं अमीर तो जरूर पढ़ें ये 7 किताबें
एक Recharge पर एक ही Voucher
3. ये Voucher आपको MyJio App के ‘My Vouchers’ Section में दिखाई देगा। Recharge करने से पहले आपको एक Voucher चुनना होगा जिससे की आपको Cashback मिलेगा। यहां इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप एक Recharge पर एक ही Voucher का लाभ उठा सकते हैं।
4. इस तरह आपको अगले 8 Recharge पर हर बार 50 रुपये का Cashback मिलेगा। इस तरह आपको कुल 400 रुपये का Cashback मिल जाएगा।
PayTM से मिलेगा 300 रुपये का Cashback
5. MyJio App के अलावा इस Offer के लिए Recharge कराने का दूसरा तरीका E-Wallet है। इस Offer के मुताबिक आपको E-Wallet जैसे- PayTM, Amazon Pay, AxisPay, FreeCharge, Mobikwik और PhonePay से रिचार्ज कराने पर 399 या उससे ज्यादा का Recharge कराने पर 300 रुपये का Cashback मिलेगा।
6. खास बात यह है कि यह 300 रुपये का Cashback आपको तुरंत और एक ही बार में मिल जाएगा। इसमें आपको MyJio App की तरह 8 बार Recharge नहीं कराना होगा।
2600 रुपये का मिलेगा Discount Voucher
7. MyJio App से 400 और E-Wallet से 300 रुपये के Cashback के बाद जियो दोनों तरीकों से Recharge कराने वाले सभी Users को 2600 रुपये का Discount Voucher देगा।
8. ये सभी Discount Voucher आपके MyJio App में Credit होंगे। इस Discount Voucher को आप MyJio App के ‘My Vouchers’ Section में देख सकते हैं।
सिर्फ 31 मार्च तक है Valid
9. इस Discount Voucher में आपको Zoomcar पर 1000 रुपए तक की छूट, Oyo Rooms की Booking में 1500 रुपये की छूट, PayTM Mall में Shopping करने पर 100 प्रतिशत छूट, Big Basket से 600 रुपए की Shopping करने पर 20 फीसदी की छूट, Grofers पर 1500 या उससे अधिक की Shopping करने पर 300 रुपए का Cashback मिलेगा। Yatra.Com से Flight Ticket Booking पर 500 रुपए की छूट मिलेगी।
10. जियो के ये सभी Discount Voucher 31 मार्च तक ही Valid रहेंगे। 31 मार्च तक अगर आपने इन Discount Offers का लाभ नहीं उठाया तो ये Offers खत्म हो जाएंगे।
Jio Surprise offer, Jio Happy New Year Offer, Jio new year offer, Jio Rs. 3300 Cashback, Jio ka recharge, Jio Happy New Year Offer 2018, Jio Christmas Cashback Offer, Jio 3300 Cashback Offer, Jio Latest News, Jio New Cashback Offer, Jio Latest Offer, Jio Happy New Year Offer, Jio 26 December To 15 january, Jio Free Cashback Offer, Jio 399, jio New Plans, Jio Free Offer, Jio Free In 2018, Jio Cashback, Jio Surprise Cashback OFFER, jio surprise offer, jio surprise offer 2018
तो दोस्तों ये Post थी “10 Things about Reliance Jio Cashback Offer – Benefits up to Rs 3300” के बारे में हिन्दी में। इस Post में मैंने आपको बताया है कि Reliance Jio का Surprise Cashback Offer क्या है ? किस प्रकार से यह आपको मिलेगा और इससे जुडी 10 महत्वपूर्ण बाते? मुझे उम्मीद है कि Bounce Rate के बारे में आपको बहुत अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी। मुझे Comment के माध्यम से जरूर बताईये कि आपको ये Post कैसी लगी। अगर आपका इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे Comment करके मुझसे पूछ सकते है। मैं जरुर उन सवालों का जवाब देने की कोशिश करूँगा और मुझे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी। 🙂
।। Thank You ।।
उम्मीद करता हूँ दोस्तों कि आपको यह Post पसंद आई होगी। दोस्तों आप सभी से गुजारिश है कि अगर आपको यह post पसंद आये तो इसे बाकी दुसरे लोगों और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, जिससे उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी। दोस्तों आपको यह Post कैसी लगी? मुझे नीचे Comment में लिखकर जरूर बताएं ताकि मैं CSC को आपके लिए और बेहतर बना सकूँ। Dear Friends, मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपको कुछ अच्छी और सही जानकारी प्रदान करू और अगर आप यहाँ से कुछ सीख रहे हो तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि उस जानकारी को निचे दिए गए Share icons पर Click कर शेयर करे और अपने दोस्तों व सम्बन्धियों तक पहुँचाये। साथ ही मेरे Facebook Page को भी Like करे। मुझे भी आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।
Thanks for sharing such a good thought, article is pleasant, thats why i have read it fully
Nice post. I lеarn something new and challenging
on blogs. It will always be helpfսl to гead articles from
otheг authors and ⲣractіce something from other web sіtes.